ढाबे के अंदर चिकन बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने लगाई लताड़, अंतिम चेतावनी के साथ छोड़ा
भीमापार। लॉक डाउन के बावजूद क्षेत्र में चोरी छिपे ढाबा आदि संचालित करने का काम किया जा रहा है। स्थानीय बाजार स्थित ढाबा संचालक ढाबे को अंदर से बंद करके प्रतिबंध के बावजूद अंदर चिकन आदि काटकर बेचना शुरू कर दिया था। इस बात की सूचना भीमापार चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह को हुई तो वो वहां पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। काफी प्रयास के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला तो चौकी इंचार्ज ने कोतवाल श्यामजी यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर करीब 5 से 7 लोग चिकन लेने के लिए मौजूद थे। जिसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ने के साथ ही दुकानदार को जमकर लताड़ लगाई। कहा कि सिर्फ एक लापरवाही हर किसी पर भारी पड़ सकती है। कहा कि चिकन आदि की बिक्री पर प्रतिबंध है।