देवकलीवासियों के लिए निष्प्रयोज्य बना गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन, डिवाइडर व नाली बनाने के मामले में भी अधिकारियों ने की वादाखिलाफी
देवकली। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के बनने के बाद से ये सड़क देवकलीवासियों के लिए निष्प्रयोज्य बना हुआ है। गांव के बीच से होकर गुजर रहे इस फोरलेन के दक्षिण व उत्तरी हिस्से में जाने के लिए पिच मार्ग है। लेकिन सड़क को पार करने के लिए कार्यदायी कंपनी ने डिवाइडर को देवकली बस स्टैंड के पास न बनाकर बल्कि वहां से काफी दूर ब्लाक मोड़ के पास बनाया है। जिसके चलते सिर्फ सड़क पार करने के लिए पैदल, साइकिल, ट्राली चालकों या वाहन चालकों को उतनी दूर तक का सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सामान लादकर उतनी दूर जाना, काफी समस्या से भरा है। सामान लादकर चल रहे पैदल यात्रियों को उतनी दूरी तय करने के लिए परिवहन साधन का सहारा लेना पड़ता है। कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही। उनका कहना है कि बस स्टैंड के पास डिवाइडर बनाने का कोई प्रावधान ही नहीं है। वहीं देवकली पुल के पास भी छूटे डिवाइडर को अब स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। डिवाइडर पार करने के चक्कर में लोग आए दिन गिरकर घायल होते रहते हैं। इसके पूर्व सड़क बनाते समय गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई पक्की नाली को भी ये आश्वासन देकर तोड़ दिया गया था कि सड़क निर्माण के बाद नाली बना दी जाएगी। लेकिन अब पता चला है कि नाली बनाने की योजना प्रस्तावित ही नहीं है। लोगों ने डिवाइडर व नाली बनाने की मांग की है।