गरीबों की मदद करने वाले विक्रम फाउंडेशन ने शिक्षकों व विद्यालय कर्मियों के वेतन के लिए दिए 38 हजार, दो माह की फीस भी कराई माफ





देवकली। कोरोना महामारी के चलते अब तक गरीबों की बढ़ चढ़कर मदद करने वाले विक्रम फाउंडेशन ने एक बार फिर से आगे आते हुए क्षेत्रीय स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन दिया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बासूचक इंटरमीडिएट कॉलेज ने बच्चों की अप्रैल व मई माह की फीस भी माफ कर दी है। जिससे फीस न आने के चलते शिक्षकों का वेतन नहीं दिया जा सका। ऐसे में फाउंडेशन ने इस समस्या का हल निकालते हुए सभी शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए रूपया जारी किया। जिसके लिए अध्यक्ष ने शुक्रवार को कुल 38 हजार 500 रूपए विद्यालय को दिया। साथ ही गांव पर नियुक्त किए गए माली रविंद्र शर्मा को भी वेतन दिया। इस कार्य के चलते शिक्षकों व कर्मियों में खुशी का माहौल है। इसके पश्चात गांव में खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, शिक्षक श्याम बिहारी सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर खत्म हुआ संशय, जानें नया अपडेट -
देवकलीवासियों के लिए निष्प्रयोज्य बना गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन, डिवाइडर व नाली बनाने के मामले में भी अधिकारियों ने की वादाखिलाफी >>