पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़क पर बह रही नाली पर लोगों ने किया प्रदर्शन





मरदह। गांव सहित पूरे क्षेत्र में शुक्रवार से ही हो रही पहली बारिश ने ग्राम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। पूरे क्षेत्र में सफाई के अभाव में गंदगी व जाम नालियों के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि मरदह आदर्श गांव की श्रेणी में है लेकिन ये सिर्फ कहने को कागज पर दिखाने के लिए ऐसा किया गया है जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। गांव में सफाई के लिए काफी कहने के बाद विभाग द्वारा 4 सफाईकर्मी तैनात किए गए। लेकिन वो सफाईकर्मी तैनाती के बाद से अब तक ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत को अपनी शक्ल दिखाकर गायब हो जाते हैं। आज तक उन्होंने गांव में कभी सफाई नहीं की। कहा कि इसके चलते गांव के हर हिस्से में गंदगी का साम्राज्य है। सबसे दयनीय स्थिति तो मरदह-कासिमाबाद सड़क की है। जहां पर वर्षों से नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। बारिश होने के बाद नालियों का पानी सड़क पर घुटनों तक बहने लगा। साथ ही कईयों घरों में भी गंदा पानी घुस गया। जिसके चलते पहली बारिश में ही लोगों का सड़कों पर चलना मुहाल हो गया। वो भी तब जब बारिश तेज न होकर रिमझिम हो रही थी। प्रशासन की इन कमियों को लेकर शनिवार को बाजारवासी सड़कों पर उतर आए और सड़क पर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने ले। इस बाबत बाजार निवासी संतोष जायसवाल, सम्पत विश्वकर्मा, कृष्णा गुप्ता, रवि गुप्ता, केदार मौर्य, पप्पू बरनवाल, नंदलाल गुप्ता, पप्पू गुप्ता आदि ने कहा कि अगर जल्द ही नालियों की सफाई नहीं की गई तो ब्लाक में तालाबंदी की जाएगी। इस बाबत एडीओ पंचायत नर्देश्वर तिवारी ने कहा कि जल्द ही सफाई करा दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सोए रहे गोरक्षक और प्रशासन, घंटों तक खून से लथपथ सड़क पर तड़पती रही गाय
जिलाधिकारी ने पौधा रोपकर शुरू किया पौधरोपण कार्यक्रम, लोगों से की ये मार्मिक अपील >>