जामुन तोड़ने से रोकने पर गृहस्वामी पर जानलेवा हमला, दो पक्षों से आधा दर्जन घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भदैला गांव में पेड़ पर लगे जामुन को तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। बुधवार की सुबह प्रताप नारायण मिश्र के दरवाजे पर लगे जामुन के पेड़ से उनके पड़ोस के कुछ लोग जामुन तोड़ रहे थे। इस बीच शोरगुल करने के कारण प्रताप ने उन्हें जामुन तोड़ने को मना किया। ये बात जामुन तोड़ रहे युवकों को नागवार गुजरी और वो प्रताप से उलझ गए। बात बढ़ने पर जामुन तोड़ रहे युवकों ने लाठी डंडों से प्रताप की पिटाई शुरू कर दी। प्रताप को पिटता देख उनके घर के लोग भी बचाने के लिए बाहर आ गए। इस बीच किसी ने प्रताप के सिर पर पीछे से लोहे के रॉड से वार कर दिया। जिससे वो लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना में दोनों पक्षों की तरफ से भानुप्रताप, निर्जला देवी, लक्ष्मी देवी, मनोज, देवेन्द्र, प्रशान्त आदि घायल हो गये। उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख प्रताप को रेफर कर दिया गया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगर भ्रमण व कलश यात्रा के बाद हुई भगवान विश्वकर्मा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
आत्मा की मुक्ति के लिए 64 लाख योनियों के बाद मिलती है मानव योनी - संत त्रिवेणीदास >>