नगर भ्रमण व कलश यात्रा के बाद हुई भगवान विश्वकर्मा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
सैदपुर। नगर के रंगमहल स्थित बाबा श्यामदास की कुटिया के बगल में बन रहे भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में बुधवार को वैदिक मंत्रों के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व विश्वकर्मा समाज के साथ ही नगरवासियों द्वारा पूरे नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा रंगमहल से प्रारंभ होकर नई सड़क त्रिमुहानी से राजमार्ग से मुख्य बाजार होते हुए बूढ़ेनाथ महादेव घाट पहुंची। इस दौरान साथ घुमाई जा रही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को भी मंदिर में ले जाया गया। वहां से पुनः कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए रंगमहल स्थित मंदिर पहुंची और वहां फलाहारी बाबा द्वारा वैदिग मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान साथ चल रहे युवक डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष झारखंडेय विश्वकर्मा, सभासदगण राजेश सोनकर, आलोक यादव, संतोष सोनकर के अलावा दुलारे विश्वकर्मा, बंडुल विश्वकर्मा, रमेश यादव, दीपक जायसवाल आदि मौजूद थे।