बहरियाबाद की कई मुख्य सड़कों की जल्द शुरू होगी मरम्मत, निविदा सूची में नाम आने से लोगों में खुशी
अमित सहाय
बहरियाबाद। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की ई. टेंडरिंग के निविदा सूची में बहरियाबाद क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण की सूचना मिलने से क्षेत्रवासियो में ख़ुशी है। क्षेत्रवासियो का कहना है कि लिंक मार्ग के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन की समस्या से निजात मिल जाएगा। गाजीपुर-बहरियाबाद मार्ग से लगभग दो किमी लिंक मार्ग भभौरा तक, गाजीपुर- बहरियाबाद मार्ग पर स्थित टाड़ा गांव से इब्राहिमपुर होते हुए राजापुर-झोटना तक लगभग 6 किमी लिंक मार्ग, टाड़ा गांव से अहियाई होते हुए बेलहरा तक लगभग 5 किमी लिंक मार्ग एवं मीरपुर ओड़ासन से शारदा सहायक नहर की पटरी होते हुए बघाईं तक के मार्ग की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य 18 जून को ई. टेंडरिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद शुरू हो जाने की उम्मीद है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के जेई सुभाष राम ने बताया कि अगर बारिश नहीं होती है तो सड़क का कार्य जून माह के अंत में प्रारंभ हो जायेगा। गौरतलब है कि उक्त मार्ग के निर्माण के लिए इब्राहिमपुर के युवा ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी अंकुर सिंह ने विभाग को कई बार आनलाइन पत्र लिखा था। जिसके आधार पर विभाग ने मौका मुआयना भी किया था। अब उस मेहनत का परिणाम आने पर लोगों में खुशी व्याप्त है।