पूरी तरह से पेपरलेस होगी 7वीं आर्थिक गणना, मोबाइल ऐप व सीएससी सेंटरों से कराई जाएगी गणना - राजेश प्रसाद
शशिकांत तिवारी
गाजीपुर। 7वीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के निष्पादन के लिए मंगलवार को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस दौरान अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ राजेश कुमार चौहान ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस बार आर्थिक गणना पेपरलेस एवं मोबाईल ऐप के साथ ही कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से भी की जायेगी। जिसके बाद इस सम्बन्ध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी राजेश प्रसाद ने आर्थिक गणना के सिद्धान्तों, प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफार्म और संगठन के लिये उपयोग किये जाने वाले डेटा संग्रह पर प्रकाश डाला और आर्थिक गणना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद वीएलई की समस्याओं का कार्यशाला में पूरी तरह से निदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में करीब 200 वीएलई ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीएससी के जोनल प्रभारी अविनाश मिश्रा, जिला प्रबंधक शिवानन्द उपाध्याय, जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद, जिला समन्यवयक अजीत राय के अलावा सभी अपर सांख्यिकीय अधकारी आदि मौजूद थे।