नियमित टीकाकरण को लेकर सीएमओ ने की समीक्षा बैठक, गति कम होने पर लगाई लताड़
गाजीपुर। नियमित टीकाकरण को लेकर मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने वर्ष 2019-20 में मई महीने तक हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ ही निराशाजनक उपलब्धि वाले ब्लॉकों को कड़ी चेतावनी भी दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि जनपद में नियमित टीकाकरण में उपयोग में लाए जाने वाले किसी भी टीके की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। इसलिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अर्बन नोडल अधिकारी हर माह अपने स्तर पर ब्लॉक में मीटिंग लेकर सेंटर वार समीक्षा करें। बताया कि अप्रैल माह में हुए पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को राज्य स्तर पर सराहा गया था। ऐसे में अब इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के डॉ पंकज सुथार, यूनिसेफ के आशीष सिंह, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय के साथ ही एनएचएम के कर्मचारी एवं सभी ब्लॉक चिकित्साधिकारी आदि मौजूद थे।