मतदान के लिए निकलें तो रास्ते में सभी से मतदान की अपील करते हुए चलें - बागी





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में साहित्य सभा ने रविवार को एक बैठक का आयोजन कर लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस दौरान साहित्यकार रामजी सिंह बागी ने कहा कि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनों से घबराए नहीं। कहा कि लोकतंत्र की जीवन रेखा होती हैं वोटिंग लाइन जिसमें खड़े होने के बाद घबराने की बजाए गौरवान्वित महसूस करें। उन्होंने समाज के वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्ध वर्ग से अपील करते हुए कहा कि युवा जोश को आपके अनुभवी होश की आवश्यकता है। कहा कि वो युवाओं से ये अपील करें कि जब हम बुजुर्ग होकर लंबी लाइनों में लग सकते हैं तो आप क्यों नहीं। कहा कि मतदान के लिए जाने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले घरों में लोगों से मतदान के लिए अपील करते हुए चलें। एडवोकेट जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि दान का महत्व देने में होता है संख्या में नहीं। इसलिए मतदान में एक एक वोट महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर पूर्व फौजी ओमकार सिंह, प्रो. वीरेंद्र बहादुर, श्यामजी यादव, कवि प्रेमशंकर मिश्रा, शिवशंकर सिंह, संजय भारती, रामकृत सिंह, लोकगायक विनोद सिंह, सुभाष दीक्षित, रामपाल सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राज्यमंत्री अनिल राजभर ने ग्रामीणों संग किया भोजन, राजभर समाज से की अपील
दुर्व्यव्यवस्थाओं का शिकार हुआ पूमा विद्यालय, बना पशुओं का आरामगाह >>