दुर्व्यव्यवस्थाओं का शिकार हुआ पूमा विद्यालय, बना पशुओं का आरामगाह





देवकली। क्षेत्र के आगापुर उर्फ राजापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी गेट टूट जाने के कारण अब विद्यालय परिसर छुट्टा पशुओं का चरागाह और आवारा लोगों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। पशुओं की गंदगी के चलते अब बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही पूरा विद्यालय अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। जनसेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह यादव ने बैठक कर कहा कि विद्यालय देखरेख के अभाव में अब दुर्व्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। वहां के हैंडपाइप से गंदा पानी आता है। दीवार टूटने के कारण वहां पशुओं का अड्डा बन गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने विद्यालय में शौचालय आदि के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि कहा कि टूटे हुए गेट को तत्काल ठीक कराया जाए। इस मौके पर मनोज यादव, मिठाईलाल कुशवाहा, चन्द्रमा यादव, मन्नान शाह, अखिलेश, फिरोक कुरेशी, सुदर्शन राम, सूर्यनाथ मौर्य आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदान के लिए निकलें तो रास्ते में सभी से मतदान की अपील करते हुए चलें - बागी
अधिकारियों की लापरवाही बना देवकली में दुर्घटना का सबब, ग्रामीणों ने की मांग >>