देवकली : धूमधाम से मनाई गई माता शबरी की जयंती, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष ने सुनाई शबरी के रामभक्ति की कथाएं





देवकली। नारी पंचदेवरा के जय माँ शबरी पूजा समिति के तत्वावधान में माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने माता शबरी की कथा और उनके अटूट भक्ति की कहानियाँ सुनाई। कहा कि माता शबरी भगवान राम की महान भक्त थीं। उहोंने अपने जीवन को भगवान राम की भक्ति में समर्पित कर दिया था। जिसके चलते भगवान को खुद दर्शन देने आना पड़ा। कहा कि भारत देश की हर नारी में वो शक्ति है, जिससे वो हर कार्य कर सकती है। उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कहा कि माता शबरी से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर किसान नेता अमरनाथ यादव सहित सूरज वनवासी, अरविंद वनवासी, राजू वनवासी, सुनील वनवासी, हरिश्चन्द्र वनवासी, भोलू वनवासी, आकाश वनवासी, रोहित वनवासी, छोटू वनवासी, बलिस्टर यादव, अजय यादव, विश्वास यादव, संदीप पाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : हौसलाबुलंद बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन कारों सहित दुकानों के स्टॉलों को तोड़ा, लाखों का किया नुकसान
गाजीपुर : आवास योजना में वसूली करने वालों की करें लिखित शिकायत, मुकदमे के साथ आरोपी पर होगी कार्रवाई - पीडी >>