करीमुद्दीनपुर : हौसलाबुलंद बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन कारों सहित दुकानों के स्टॉलों को तोड़ा, लाखों का किया नुकसान





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र में चार पहिया सवार मनबढ़ों ने रात में उतरकर सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों के शीशे व दुकानों में तोड़फोड़ की और फरार हो गए। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की। बुधवार की देररात में स्कॉर्पियो से मनबढ़ युवक उतरे और उन्होंने दुबिहां मोड़ से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे व दुकानों के स्टॉल आदि को तोड़ना शुरू किया और ऐसा करते हुए वो लट्ठूडीह तक गए। इस दौरान ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने मिठाई के दो दुकानदारों के काउंटर सहित 5 चार पहिया के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। मांग किया कि जब तक बदमाशों को पकड़ा नहीं जाएगा और वहां पिकेट पर पुलिसकर्मी नहीं तैनात होंगे, दुकानें नहीं खुलेंगी और हम धरने से नहीं हटेंगे। सूचना के बाद मौके पर सीओ अनिल तिवारी सहित स्थानीय व मुहम्मदाबाद थाने से फोर्स पहुंच गई। इसके बाद सीओ ने समझाया बुझाया और कहा कि 24 घंटों के अंदर बदमाश गिरफ्तार होंगे। इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने 24 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए धरना खत्म किया। कहा कि इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से धरना दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर दिया। बताया कि बुधवार की शाम को एक चार पहिया ने बब्बन डोम को धक्का मार दिया और फरार हो गई। जिसके बाद उसका उपचार कराया गया। कहा कि उसी चार पहिया के सवारों ने ये तोड़फोड़ की है। बताया कि बदमाशों का हौसला इस कदर बुलंद था कि वो बिना मुंह बांधे कारों व दुकानों को तोड़ रहे थे। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर बदमाशों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। घटना में अमित यादव, सोहराब अंसारी, सुभाष कुशवाहा, पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय की गाड़ियों के शीशे सहित संतोष यादव व अखिलेश गुप्ता की मिठाई के दुकान में लगे लाखों रूपए कीमत के काउंटरों को तोड़ दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : मेले में खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
देवकली : धूमधाम से मनाई गई माता शबरी की जयंती, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष ने सुनाई शबरी के रामभक्ति की कथाएं >>