जखनियां : महिलाओं व मजदूरों को उनके हित बताने को लेकर रोजा संस्था द्वारा की गई जागरूकता बैठक, बीडीओ ने की सराहना





जखनियां। स्थानीय ब्लाक सभागार में रोजा संस्था द्वारा ब्लाक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वयक संजय कुमार ने बीडीओ संजय गुप्ता का बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिला समन्वयक द्वारा एमआरसी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए क्षेत्र से आ रही चुनौतियों से अवगत कराया गया और संस्था की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। मनोज कुमार ने मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 व महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन नंबरों के माध्यम से मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी, मजदूरी बकाया, फोर्स लेबर, समाजिक सुरक्षा योजना में संस्था द्वारा सहयोग किया जाता है। महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बाबत बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव ने जागरूक किया। वहीं वन स्टाप सेन्टर प्रभारी प्रियंका ने घरेलू महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न के मामले में व श्रम विभाग से संचालित योजनाओं पर सुभाष द्वारा लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। तारा सिंह ने संचालित योजनाओं के बाबत जानकारी दी। बीडीओ ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संस्था का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी विनोद यादव, गोपाल सहाय, बृजेश यादव, अवधेश, मनोज कुमार, प्रकाश, पन्ना लाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्कूलों के ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षित करने को लेकर डायट में शुरू हुई कार्यशाला, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में संस्कृत की शोधार्थी ने ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण’ पर पेश किया समीक्षात्मक रिसर्च, जांच समिति ने की सराहना >>