सैदपुर : शराब के नशे में धुत चालक के चलते हाईवे पर दूसरे वाहन से टकराई तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस, 4 की हालत गंभीर, रेफर





सैदपुर। नगर स्थित हाईवे पर तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई। जिसके चलते उसमें सवार चालक समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से चारों को रेफर कर दिया गया। लेकिन गंभीर हाल में होने के बावजूद घायल निजी एंबुलेंस चालक उसे लेकर कहीं और चला गया। नंदगंज के बरहपुर निवासी 65 वर्षीय नेसार अहमद पुत्र सुल्तान, उनका पुत्र 36 वर्षीय जुगनू व 38 वर्षीय सबलू खान पुत्र नसीम खान अपने किसी कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती करके वापिस अपने घर जा रहे थे। देररात करीब 11 बजने के कारण वो अस्पताल के ही एंबुलेंस में बैठकर ही घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय जावेद ने शराब पी हुई थी। जिसके चलते हाईवे पर एंबुलेंस से उसका नियंत्रण खो गया और वो एक गाड़ी से जा टकराया। जिससे उसमें सवार चालक समेत चारों बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रेफर करने के बाद एंबुलेंस चालक ने अपने अस्पताल में बात किया और किसी कार्यवाही से बचने के लिए तीनों को व्यक्तिगत तौर पर लेकर निजी अस्पताल में चला गया। घटना में दो की हालत काफी ज्यादा खराब थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निक्षय मित्र योजना में भटहट सीएचसी ने पूरे जिले में पेश की मिसाल, चिकित्सकों, स्टॉफ और सीएचओ ने एक साथ 71 मरीजों को लिया गोद
गाजीपुर : रेलराज्य मंत्री के लिए रूप में मनोज सिन्हा ने जिसका किया शिलान्यास, अब उपराज्यपाल के रूप में उसी का करेंगे लोकार्पण >>