सैदपुर : कस्बे में एक्सईएन ने 150 लोगों की 15 टीमों के साथ चलाया अभियान, सवा 10 लाख रूपए की वसूली के साथ 25 पर मुकदमा
सैदपुर। लंबे समय से बिल न जमा करने वाले व कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए विभाग ने मास्टर प्लान बनाया है। जिसके तहत गुरूवार को अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार के नेतृत्व में पूरे उपखंड से आए कई एसडीएओ व 15 जेई के साथ गठित कुल 15 टीमों ने एक साथ नगर के सभी वार्डों में औचक छापेमारी करते हुए सवा 10 लाख रूपए का बकाया वसूला। गुरूवार को खुद एक्सईएन बृजेश कुमार एक टीम के साथ कस्बे में निकले और छापेमारी की। उन्होंने बताया कि गठित की गई 15 टीमों में कुल 150 सदस्य थे, जिसमें एसडीओ व जेई थे। बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों उपभोक्ताओं से सवा 10 लाख रूपए का बकाया वसूला गया। साथ ही करीब 228 ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जो बड़े बकाएदार थे या जांच के दौरान घर या दुकान बंद करके भाग गए थे। टीम द्वारा मेगा अभियान चलाए जाने के दौरान पूरे नगर में हड़कंप मच गया था। कई लोग अपने मकानों व दुकानों को बंद करके भाग गए थे। एक्सईएन ने बताया कि कुल 1612 कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें 228 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं करीब 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही कई मीटरों पर कुल 100 किलोवाट तक का लोड बढ़ाया गया। बताया कि 79 मीटरों का विधा परिवर्तन करते हुए घरेलू से कॉमर्शियल किया गया। कहा कि आगे भी ये अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान टीम में एसडीओ एके सिंह सहित भीमापार के प्रदीप सिंह, नंदगंज के संदीप कुमार, जेई पत्तू यादव, सूर्यनाथ, रामनारायण, प्रेमप्रकाश, राघवेंद्र सिंह, मनोज पटेल, दीपक कुमार, विजय, गजानंद चौधरी, सहायक अभियंता मीटर गुलाबचंद, जेई मीटर योगेंद्र कुमार दानी आदि रहे।