सैदपुर : जिला जज ने सैदपुर के व्यवहार न्यायालय का किया औचक निरीक्षण, ऑनलाइन साक्ष्य के व्यवस्था को भी परखा





सैदपुर। नगर स्थित व्यवहार न्यायालय का जिला न्यायालय के जिला जज डीके पांडेय ने औचक मुआयना किया। इस दौरान आने के बाद वो सबसे पहले परिसर में पहुंचे और वहां अधिवक्ताओं के कक्ष को देखकर उसके बारे में पूछा। वहां से वो अंदर पहुंचे और वहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन साक्ष्य की व्यवस्था की जांच की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अंदर मौजूद सभी पटलों का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और अभिलेखों आदि की जांच की। इसके बाद वो बाहर बने अधिवक्ता कक्ष में आए और वहां अधिवक्ताओं संग बैठक की। वहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जिला जज ने अधिवक्ताओं व वादकारियों के सामने आने वाली मूलभूत समस्याओं को जाना और उनके निस्तारण के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय के सभी कक्षों व भवनों को भी देखा और उनके बारे में पूछा। न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए दीवारों के उच्चीकरण कार्य का भी जिला जज ने जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एडीजे फर्स्ट शक्ति सिंह, सीजेएम स्वप्न आनंद शुक्ला, सैदपुर के सिविल जज जूडि विवेक यादव, न्यायालय प्रबंधक पंकज मिश्र, पेशकार मनीष पांडेय, फौजदारी लिपिक अतुल कुमार व आशीष शुक्ल, कंप्यूटर तकनीकी सहायक हरिकेश कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, महासचिव ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : सच हुई शताब्दी न्यूज की आशंका, जिस किशोरी को गंगा में कूदा हुआ मान रहे थे लोग, उसकी मां ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
कासिमाबाद : नेशनल इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में बने महिला टीम के चयनकर्ता, हर्ष का माहौल >>