देवकली : मौनी बाबा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा को मुख्य स्नान के साथ शुरू हुआ 5 दिवसीय मेला, भोर से उमड़ी भारी भीड़
देवकली। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 5 दिवसीय मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य स्नान पर्व के साथ ही हो गया। जहां दूर दराज से लोग पूजा अर्चना व स्नान करने के लिए जुटे। मुख्य स्नान शुरू होने के लिए आम दिनों की अपेक्षा काफी अधिक भीड़ थी। जिसके नियंत्रण के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। मेले में चाट, पकौड़ी सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जहां दुकानें सजी थीं, वहीं खिलौने, कपड़े, चूड़ी, कंगन आदि की दुकानें सजी थीं। कुछ लोग बैठकर लोगों के हाथों पर मशीन से गोदना भी गोद रहे थे तो फोटोग्राफर भी अपने कैमरे लेकर लोगों की फोटो खींचकर कमाई कर रहे थे। बड़े झूलों के साथ ही छोटे झूले भी लगाए गए थे। मंदिर व घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। काफी संख्या में श्रद्धालु तो रात में ही वहां आ गए थे और रात में वहीं रूके। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स हर तरफ तैनात थी, वहीं घाटों पर नाव आदि भी लगाई गई थी।