सैदपुर : आरएन पब्लिक स्कूल में अनोखे अंदाज में मना बाल दिवस, ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए स्कूल के नन्हें बच्चे दान करेंगे अपनी पूरी कमाई





सैदपुर। नगर के राजतिलक टाकीज के पीछे स्थित आरएन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बेहद आकर्षक आयोजन किए गए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, वहीं बच्चों ने सामाजिक कार्य के लिए धन जुटाने के लिए परिसर में ही बाल मेला लगाकर उसमें अपनी विभिन्न दुकानें लगाई थीं। इसके पूर्व बाल मेले व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक रामदयाल यादव व प्रधानाचार्य इंगलेश गिरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके व फीता काटकर किया। इसके बाद बच्चों ने बाल मेले में फ्रूट चाट, मैगी, चाउमीन आदि खाद्य सामग्रियों की दुकानें लगाकर बैठे थे। बच्चों ने खुद ही इसके लिए बताया कि वो इस मेले में सामानों की बिक्री से मिले रूपयों से आगामी सर्दियों में कंबल खरीदकर गरीबजनों में वितरित करेंगे। इस बात को जानकर अभिभावकों व अन्य लोगों ने भी बच्चों व स्कूल प्रबंधन की सराहना की। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें लेमन स्पून रेस, बनाना रेस, सुई धागा रेस, बैलून बर्स्टिंग रेस, सैक रेस आदि खेलों बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बनाना रेस में कक्षा 1 के अनुभव शंकर द्विवेदी, आईजा राफिया व कक्षा 2 के अनूप यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लेमन व स्पून रेस में कक्षा 2 के आदित्य मौर्य, कक्षा 1 के शिवम विश्वकर्मा व साक्षी यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बैलून बर्स्टिंग रेस में कक्षा 2 के सत्यम यादव, आयुष यादव व दित्य यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सुई धागा रेस में कक्षा 5 की आयुषी यादव, आस्था प्रजापति व माही सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के बच्चों के बीच भी कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कंपटीशन भी किया गया था, जिसमें बच्चे भारतीय सेना के सैनिक, चिकित्सक, पुलिस, वकील आदि के वेष में आए थे। बच्चों को किताब देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रबंधक रामदयाल यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों द्वारा अपनी कमाई से गरीबों में कंबल वितरित किए जाने के निर्णय पर कहा कि इतनी कम उम्र में बच्चों द्वारा दूसरों के हित के लिए सोचना, वाकई में एक सराहनीय कदम है। इससे आंकलन किया जा सकता है कि हमारे स्कूल के बच्चे दूसरे के प्रति किस कदर संवेदनशील हैं। कहा कि उनके इस अभियान में स्कूल भी उनके साथ है और स्कूल प्रबंधन भी अपना सहयोग करके गरीबों में कंबल का वितरण करेगा। इस मौके पर राकेश यादव, गोविंद, सुजीत, भानु, संदीप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनिहारी : अब इस परिषदीय स्कूल के नन्हें बच्चे पीएंगे आरओ का पानी, समाजसेवी ने स्कूल में लगवाया आरओ मशीन