मनिहारी : अब इस परिषदीय स्कूल के नन्हें बच्चे पीएंगे आरओ का पानी, समाजसेवी ने स्कूल में लगवाया आरओ मशीन





मनिहारी। बाल दिवस के मौके पर क्षेत्र के बरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ मशीन लगायी गयी। गांव निवासी समाजसेवी नन्दलाल सिंह द्वारा लगवाए गए इस आरओ मशीन का शुभारंभ बीईओ हेमवंत कुमार व आनंद शंकर सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं स्कूल में आरओ मशीन लगने के बाद अभिभावकों में भी हर्ष का माहौल है कि अब उनके बच्चे शुद्ध पानी पीएंगे। इस मौके पर अनिल सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजेश यादव, इस्लाम, संतोष यादव, ओमप्रकाश गौतम आदि रहे। अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह व संचालन अखिलेश सिंह ने किया। वहीं प्रधानाध्याक अरुण सिंह ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : नेशनल इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में बने महिला टीम के चयनकर्ता, हर्ष का माहौल
सैदपुर : आरएन पब्लिक स्कूल में अनोखे अंदाज में मना बाल दिवस, ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए स्कूल के नन्हें बच्चे दान करेंगे अपनी पूरी कमाई >>