सैदपुर : 414 बीएलओ की नायब तहसीलदार ने ली बैठक, खराब प्रगति वाले 9 का रोका वेतन, जीरो स्कोर वाले 3 होंगे निलंबित
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के सभी 414 बीएलओ व 42 सुपरवाईजरों की बैठक हुई। जिसमें नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने सभी बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्रों में किए गए जा रहे संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खराब प्रगति वाले 9 बीएलओ पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया। वहीं 3 ऐसे बीएलओ, जिनके द्वारा एक भी फॉर्म 6 नहीं भरे गए हैं, उनके खिलाफ निलंबन की चेतावनी जारी की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि 3 बीएलओ का स्कोर अब तक जीरो रहा है। ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन आज रात तक नहीं सुधरता है और जीरो से नहीं हटता है तो कल उनके निलंबन के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी और उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद बीएलओ में हड़कंप मच गया है। चेतावनी के पश्चात कहा कि घर-घर जाकर बीएलओ अपना कार्य करें। कार्य में शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।