सैदपुर : मिर्जापुर के मॉडल प्रावि पर हुई 71वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को जिपं सदस्य खेदन यादव ने किया सम्मानित





सैदपुर। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित मॉडल प्राथमिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 71वीं न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ धर्मेंद्र यादव ने फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया और झंडारोहण किया। वहीं समापन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सपा के प्रदेश सचिव खेदन सिंह यादव ने फीता काटा व मेधावियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रावल, मुड़ियार व नगर पंचायत के परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता में 50, 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में रावल व बालिका वर्ग में होलीपुर ने बाजी मारी। वहीं प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में मेजबान मिर्जापुर व बालिका वर्ग में होलीपुर ने जीत हासिल की। वहीं दौड़ में पहाड़पुर हलधर के प्राथमिक स्कूल बड़िहारी के छात्रों ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेदन सिंह यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खेलकूद बहुत ही आवश्यक है। हम स्वयं को मजबूत करके ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार पाण्डेय, शिल्पी बरनवाल, टीना कुमारी, रमेश सिंह यादव, अनीश कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, राहुल विश्वकर्मा, सुनीता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कस्बे में एक्सईएन ने 150 लोगों की 15 टीमों के साथ चलाया अभियान, सवा 10 लाख रूपए की वसूली के साथ 25 पर मुकदमा
सैदपुर : 414 बीएलओ की नायब तहसीलदार ने ली बैठक, खराब प्रगति वाले 9 का रोका वेतन, जीरो स्कोर वाले 3 होंगे निलंबित >>