सैदपुर : बाल दिवस पर बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में दिखे नन्हें वैज्ञानिक, अपनी प्रतिभा से हर किसी को किया अचंभित





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों की विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने के लिए भव्य विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत प्रदर्शन करके वहां मौजूद हर किसी को उनकी बौद्धिक क्षमता का आंकलन करने पर विवश कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों और प्रयोगों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। नन्हें बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में आधुनिक युग के रोबोटिक्स तकनीकी, खगोल विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी सहित अन्य कई रोमांचक विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई थी, जिसे देखकर ही लोग अचंभित हो रहे थे। इसके अलावा बाल मेले में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना व बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। स्कूल प्रबंधन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों ने इस आयोजन में अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह हमें गर्व का अनुभव कराता है कि हमारे स्कूल में ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जो विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं। स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा, संतोष पाण्डेय, महेश शुक्ला, पूनम श्रीवास्तव, सत्यप्रिया सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 414 बीएलओ की नायब तहसीलदार ने ली बैठक, खराब प्रगति वाले 9 का रोका वेतन, जीरो स्कोर वाले 3 होंगे निलंबित
बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, चेयरमैन अजय यादव ने किया प्रेरित >>