सैदपुर : जिले के बीएसए हेमंत राव ने बतौर प्रभारी डायट प्राचार्य ग्रहण किया कार्यभार, स्वागत करने आए शिक्षक संगठन





सैदपुर। जिले के डीआईओएस भाष्कर मिश्र के सैदपुर डायट प्रभारी पद से हटने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को शासन ने डायट का नया प्रभारी प्राचार्य बनाया है। प्रभारी प्राचार्य बनने के बाद सोमवार को हेमंत राव ने सैदपुर डायट में आकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी डायट व शिक्षा क्षेत्र के प्रति अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बतौर बीएसए भी व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे रहे हैं और अब बतौर डायट प्राचार्य भी काम करेंगे। कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में स्कूली बच्चे आगे निकलें, ये उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही डायट परिसर में पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त कराने से लेकर बंदरों के आतंक आदि को खत्म कराने को लेकर बात की। कहा कि नगर पंचायत से इस संदर्भ में बात हुई है। इधर उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और उनका माल्यार्पण करके व गुलदस्ता देकर उनका डायट में स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने डायट में मौजूद कुछ समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर प्रभारी प्राचार्य ने उनका निस्तारण करने की मांग की। इस मौके पर पूमाशिसं के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, प्राशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी, कमलेश यादव, डॉ. रविंद्र नाथ यादव, दिलीप कन्नौजिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की हुई बैठक, 25 सितंबर को जिले के हर बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य
सैदपुर : कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी डायट प्राचार्य का शिक्षकों व डायट प्रवक्ता ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत >>