सैदपुर : आयुष्मान भारत योजना में 70 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग बिना शर्त बनेंगे लाभार्थी, मिलेगा 5 लाख का तक निःशुल्क इलाज - भानुप्रताप सिंह





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आयुष्मान योजना के 6 साल पूर्ण होने पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद मरीजों का उपचार किया गया। उपचार किए जाने के बाद सभी ने टीवी पर पीएम का संबोधन सुना। इसके पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए इस योजना को हर वर्ग के संजीवनी बताई। कहा कि सरकार ने अब इस योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को इस योजना का लाभार्थी बनाया जा रहा है। इस उम्र के लोगों के सामने पात्रता के लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं होगी। कहा कि इलाज की सबसे अधिक जरूरत बुजुर्गजनों को होती है। इस उम्र में 95 प्रतिशत लोग किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में उनका 5 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क हो, इसकी व्यवस्था मोदी सरकार ने कर दी है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. केडी उपाध्याय, चेयरमैन सुशीला सोनकर, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर, दयाशंकर पांडेय, शोभनाथ यादव, संतोष चौहान, श्यामकुंवर मौर्य, पूनम मौर्या, संतोष भारद्वाज, अजय सिंह, अखिलेश सिंह, अमित सिंह, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, भुवाल प्रजापति आदि, सूरज रावत, ब्रह्मदत्त आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : धन के अभाव में इलाज न करा पाने वाले अनगिनत लोगों की आयुष्मान भारत योजना से बचाई जा चुकी है जान - जिलाध्यक्ष
जखनियां : जाहीं में विद्युत उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही के चलते चली गई किसान की जान, परिजनों ने लगाया आरोप >>