नंदगंज : धन के अभाव में इलाज न करा पाने वाले अनगिनत लोगों की आयुष्मान भारत योजना से बचाई जा चुकी है जान - जिलाध्यक्ष





देवकली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 सफल साल पूरे होने व प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा पखावड़ा के तहत नंदगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने फीता काटकर किया।जहां 150 से अधिक मरीजों ने उपचार कराया। इस दौरान देवकली सीएचसी के प्रभारी डॉ. एसके सरोज, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शालिनी भाष्कर आदि ने सभी का उपचार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में आम आदमी को भी चिकित्सा का पूरा-पूरा लाभ देश के बड़े चिकित्सकीय संस्थानों में मिले, इसके लिए बड़ी पहल करते हुए पीएम मोदी ने 6 साल पूर्व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएम जेएवाई) योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिला, जो अब तक परिवार के किसी सदस्य को गंभीर रोग हो जाने पर अपने खेत-खलिहान और महिलाओं के गहने बेच कर इलाज कराते थे या फिर रूपए का समुचित इंतजाम न होने पर इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे। लेकिन इस योजना का लाभार्थी बनने के बाद अब तक अनगिनत ऐसे लोगों की जान बच गई है, जो धन के अभाव में इलाज कराने में असमर्थ थे। मोदी सरकार ने इस योजना के तहत उन्हें गोल्डेन कार्ड के जरिए 5 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क कराने की सुविधा दे दी। इस मौके पर दुर्गविजय मौर्य, मकसूद, सोनू, अजय बिन्द, मंजू देवी, संतोष जायसवाल, भानुप्रताप, अरुण जायसवाल, केपी गुप्ता, तेरसू यादव, दिलीप गुप्ता, इन्द्रदेव प्रजापति, सोमारू चौहान, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, भानु जायसवाल, नीतीश दुबे, मयंक जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : चोरों का ऐसा कृत्य कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा, ग्रिल काटकर स्कूल से बच्चों के डेस्क-बेंच व पंखा चोरी
सैदपुर : आयुष्मान भारत योजना में 70 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग बिना शर्त बनेंगे लाभार्थी, मिलेगा 5 लाख का तक निःशुल्क इलाज - भानुप्रताप सिंह >>