गाजीपुर : आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की हुई बैठक, 25 सितंबर को जिले के हर बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य





गाजीपुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने, पीएम मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा तथा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित करने को लेकर जिला कार्यालय पर भाजपा की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर 25 सितंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता हर एक बूथों पर जाकर कम से कम 100 सदस्य बनाएंगे और ये कार्य अनिवार्य है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथों पर एक-एक कार्यकर्ता का नाम तय कर दिया गया है, जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है। कहा कि इस अभियान को व्यापक व सफल बनाने के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा मंडलों में जाकर व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजकों व सहयोगियों को निर्देशित किया जा रहा है कि 24-25 सितंबर को प्रत्येक बूथों पर पहुंचकर 200 सदस्य बनाएं, ताकि बूथ का गठन हो सके। बताया कि सैदपुर विस में भानुप्रताप सिंह, मोहम्मदाबाद में कृष्णबिहारी राय, जंगीपुर में प्रो. शोभनाथ यादव, जहूराबाद में श्यामराज तिवारी, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर आदि अभियान में जुटे हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : जाहीं में विद्युत उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही के चलते चली गई किसान की जान, परिजनों ने लगाया आरोप
सैदपुर : जिले के बीएसए हेमंत राव ने बतौर प्रभारी डायट प्राचार्य ग्रहण किया कार्यभार, स्वागत करने आए शिक्षक संगठन >>