जखनियां : जाहीं में विद्युत उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही के चलते चली गई किसान की जान, परिजनों ने लगाया आरोप





जखनियां। क्षेत्र के जाहीं गांव में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के चलते एक वृद्ध किसान की जान चली गई। वो जर्जर होकर लटके बिजली के तार के जद में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी गजराज चौहान 60 किसान थे और वो सुबह में अपने मवेशियों के गोबर से भरी टोकरी खाद बनने के लिए खेत में फेंकने जा रहे थे। अभी वो आगे बढ़े ही थे कि जर्जर होकर नीचे लटके बिजली के तार की चपेट में आकर तड़पने लगे और वहीं उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। बिजली कटवाकर उन्हें अलग किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर ग्रामीण उपकेंद्र कर्मियों व अधिकारियों को कोस रहे थे। बताया कि वहां पर झोटना उपकेंद्र से बिजली आती है। उक्त तार काफी समय से जर्जर होकर लटक रहा था। जिसकी मरम्मत के लिए कई बार उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आरोप लगाया कि तार की मरम्मत के लिए रूपए भी मांगे जा रहे थे और न देने पर वो टूटे तार को लटकता छोड़ गए। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आयुष्मान भारत योजना में 70 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग बिना शर्त बनेंगे लाभार्थी, मिलेगा 5 लाख का तक निःशुल्क इलाज - भानुप्रताप सिंह
गाजीपुर : आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की हुई बैठक, 25 सितंबर को जिले के हर बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य >>