गाजीपुर : श्रम कानूनों में बदलाव पर मेडिकल व सेल्स के एसोसिएशन का पारा गर्म, नई श्रम संहिता की प्रति फाड़कर जलाया, किया प्रदर्शन





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन व फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर गाजीपुर में नए श्रम कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाया गया। इस दौरान नए श्रम संहिता की प्रति फाड़कर जलाया गया और मार्च करके विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले का विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने बैनर के साथ जुलूस निकाला और सिकंदरपुर स्थित श्रम कार्यालय पर पहुंचे। वहां नए कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नए श्रम संहिता की सांकेतिक प्रति को फाड़कर जलाया। इसके बाद सभी अपनी मांगों को हैंडबिल वितरित किया। इस मौके पर संजय विश्वकर्मा, हरिशंकर गुप्ता, विकास वर्मा, शिवम गुप्ता, सुधीर राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : रात व भोर में सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को लूटने वाला गिरोह धराया, 9 मोबाइल व असलहे संग 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
भीमापार : चोरों का ऐसा कृत्य कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा, ग्रिल काटकर स्कूल से बच्चों के डेस्क-बेंच व पंखा चोरी >>