गाजीपुर में उगाही गैंग पर अब लगेगी लगाम, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की मांग के बाद जिलाधिकारी का बड़ा कदम
गाजीपुर। जिले में कथित पत्रकारों पर अब लगाम लगने वाली है। बीते दिनों गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिले भर में फैले कथित पत्रकारों की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक दिया था कि इस तरह के कथित पत्रकारों द्वारा सरकारी व निजी संस्था अस्पताल, शिक्षण संस्था, सरकारी कर्मियों, चिकित्सकों आदि के यहां जाकर उनको पत्रकार होने का धौंस दिखाकर उनसे रूपए की वसूली की जाती है। पत्रक देकर ऐसे कथित पत्रकारों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ऐसे वसूली करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए एक पत्र जारी करके सभी कार्यालय अध्यक्षों को इस तरह के लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। डीएम द्वारा ये कार्यवाही किए जाने पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन सहित जिले भर के पत्रकारों ने इसके लिए डीएम का आभार जताया है। कहा कि पत्रकारिता की छवि खराब करने वाले ऐसे तथाकथित पत्रकारों की वजह से वास्तविक पत्रकारों की छवि आमजन में खराब हो रही थी। इस कदम से पत्रकारिता की छवि समाज में खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर लगाम लगेगा।