भीमापार : कई वर्षों के बाद एक बार फिर से परिषदीय स्कूलों में होंगी सत्र परीक्षाएं, कोरोना के चलते हुआ था स्थगन
भीमापार। बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में एक बार फिर से सत्र परीक्षाएं आयोजित कराई जायेंगी। सत्र परीक्षा का आयोजन 18 से 24 सितंबर के बीच कराया जाएगा। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व कोरोना महामारी के कारण सत्र परीक्षाओं पर रोक लगाई गई थी। ऐसे में परिषदीय विद्यालय में बच्चों का साल में सिर्फ दो बार अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के द्वारा ही मूल्यांकन हो पा रहा था। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग अब फिर से दोनों सत्रीय परीक्षाएं कराएगा। इस प्रकार से अब परिषदीय स्कूलों के छात्रों का साल भर में चार बार मूल्यांकन किया जायेगा। जिले में कुल 2266 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें से 1462 प्राथमिक, 350 उच्च प्राथमिक व 454 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन सभी स्कूलों में करीब दो लाख 45 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक के शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी निर्देश पर निदेशालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर अगस्त तक पूर्ण कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों का प्रश्न-पत्र प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तैयार कराकर परीक्षा कराई जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। सत्रीय परीक्षा व मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की प्राप्ति रजिस्टर, वितरण व अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। सत्रीय परीक्षा के अनुश्रवण व सफल क्रियान्वयन का संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी का होगा।