जखनियां : दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और विवाहिता, सास व ससुर सहित ननद पुलिस की हिरासत में





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के अलीपुर मंदरा गांव में विवाहिता ने कमरा अंदर से बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह होने पर भी बाहर न निकलने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मंदूसरा गांव निवासिनी सोनी कश्यप की शादी अक्टूबर 2022 में अलीपुर मंदरा गांव निवासी संदीप कश्यप के साथ धूमधाम से हुई थी। संदीप दूसरे शहर में निजी कंपनी में नौकरी करता है। सोनी के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी सास बसंती, ससुर किशुन, ननद सोनम आदि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। कहते थे कि मायके वालों ने कम दहेज दिया है। इस बीच बीती रात रोज की तरह खाना बनाकर व खाकर सोनी कमरे में चली गई। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसकी सास ने खिड़की से देखा तो सोनी फंदे पर लटकी थी। जिसके बाद वो चीखने लगीं तो और लोग पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सीओ बलराम व कोतवाल तारावती मय फोर्स पहुंचीं। शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इधर सूचना पाकर मायके पक्ष से लोग पहुंचे। इसके बाद मृतका के भाई निरंजन कश्यप ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने सास, ससुर व ननद को पूछताछ के लिए साथ ले गए। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता शिवप्रकाश व मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वो बार-बार ससुरालियों पर जेवर आदि मांगने का आरोप लगा रही थीं। कहा कि उनकी बेटी ननिहाल के पास ही पदुमपुर गांव जाना चाह रही थी लेकिन ससुरालियों ने इसके लिए भी मना कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : वेदांता अस्पताल द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों का हुआ उपचार
भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज का मना स्थापना दिवस >>