जखनियां : वेदांता अस्पताल द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों का हुआ उपचार





जखनियां। स्थानीय कस्बे के पंचायत भवन पर पूर्व सैनिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर आजमगढ़ के वेदांता हास्पिटल के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ शिशिर जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क उपचार करके उनमें दवाओं का वितरण किया गया और उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान शिविर में क्षेत्र के रामवन, जाहीं, कुड़िला, कौला जखनियां, गोविंद जखनियां आदि क्षेत्र से सैकड़ों मरीज पहुंचे, जिनकी निःशुल्क जांच के साथ ही उपचार किया गया। शिविर में बीपी, शुगर, चेस्ट आदि की जांच कराने लोग आए थे। कईयों की निःशुल्क ईसीजी आदि की गई और दवाएं दी गईं। इस मौके पर डॉ चंद्रभान, डॉ रोशन, डॉ रिया राय, फार्मासिस्ट मुन्ना यादव, प्रीतम, संस्थान के अध्यक्ष संतोष मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, आशुतोष, चंद्रमा, यशवंत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीएम मोदी के कार्यक्रम का जिले भर में होगा सीधा प्रसारण, गांवों में हो रही तैयारियां
जखनियां : दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और विवाहिता, सास व ससुर सहित ननद पुलिस की हिरासत में >>