गाजीपुर : पीएम मोदी के कार्यक्रम का जिले भर में होगा सीधा प्रसारण, गांवों में हो रही तैयारियां





गाजीपुर। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन लांचिंग कार्यक्रम का सभी गांवों व ब्लॉकों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिले के परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि 15 सितंबर से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे शुरू होगा। जिसके लिए पीएम मोदी झारखंड के जमशेदपुर से एप्लीकेशन लांच करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले भर में किया जाएगा। जनप्रतिनिधि इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। बताया कि गाजीपुर में अल्पसंख्यकों को 315 आवास दिए गए हैं। बताया कि इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने तीरंदाजी कोच इमरान को किया सम्मानित
जखनियां : वेदांता अस्पताल द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों का हुआ उपचार >>