जखनियां : रेल पटरी के नीचे से गई केबिल के आए दिन फॉल्ट होने से बिजली व्यवस्था चरमराई, केबिल बदलने को उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा पत्रक





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। जिसकी वजह क्षेत्र में जर्जर हो चुके विद्युत पोल व केबिल हैं। इसके लिए उद्योग व्यापार मंडल ने जेई को पत्रक सौंपा। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति जखनियां उपकेंद्र के भुड़कुड़ा फीडर से की जाती है। गौरा खास गांव के पास स्थित विद्युत केबल को रेलवे ट्रैक से पास कराया गया है। लेकिन ये काफी पुराना होने के चलते आए दिन केबिल फाल्ट की समस्या होती रहती है। जिसके चलते कस्बा सहित संबंधित पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति दो-दो दिन तक के लिए ठप हो जाती है। बिजली गायब होने से लोगों का जीवन बेहाल हो जाता है। इस समस्या से स्थाई तौर पर निजात पाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल अवर अभियंता से मिला और उन्हें अधिशासी अधिकारी को संबोधित मांग पत्र सौंपा। मांग किया कि गौरा खास के पास मौजूद उक्त जर्जर हो चुकी केबल को बदलकर नई केबल लगाई जाए। ताकि लोगों को आए दिन होने वाली विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिल सके। कहा कि अगर जल्द ही केबल नहीं बदला गया तो हम उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रमोद, अच्छेलाल, रमाशंकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन खिलखिलाहट के जरिए सुपोषित हुए 81 बच्चे, जिला पोषण समिति की बैठक में 39 लोगों को किया गया सम्मानित
जखनियां : जल्द ही हथियाराम मठ पर होगी कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, कही पहलवानों के दिन वापिस लाने की बात >>