गाजीपुर : विश्व वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों से की गई स्वच्छता को आदत बनाने की अपील





गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र व पूर्वांचल सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा व सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लंगड़पुर स्थित वृद्धाश्रम पर अभियान चलाया गया। जहां एडीजे विजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता न केवल एक आवश्यकता है, बल्कि यह एक आदत भी बननी चाहिए। कहा कि अपने घर और आसपास की सफाई करके हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। कहा कि प्लास्टिक के कम उपयोग के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। सीडीसी राजन श्रीवास्तव ने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है और ये हमें जीने के लिए भोजन, पानी, एवं हवा आदि के रूप में अनेक चीजें प्रदान करती है। हमें इसके सफाई की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बताया कि युवा मंडलों में जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस मौके पर केशव चंद्र राय, राम नगीना यादव, गौरव कुमार, संगीता कुमारी, सरिता देवी, डॉ अभिनव सिंह, अच्छेलाल कुशवाहा, अंगद, रामाधार, पारस, अभिमन्यु आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : छत के रास्ते घुसकर लाखों के जेवर सहित नकदी चोरी, घर को अंदर से बंद कर आराम से दिया घटना को अंजाम
गाजीपुर : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखा डीएम ने किया रवाना, घर-घर जाएंगी 11 विभागों से बनाई गई टीमें >>