गाजीपुर : राज्यसभा सांसद ने विश्व वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, फल व मिष्ठान्न का किया वितरण





गाजीपुर। राज्यसभा की सांसद डॉ संगीता बलवंत ने मंगलवार को विश्व वृद्ध दिवस के मौके पर अपना जन्मदिन वृद्धजनों के बीच केक काटकर तथा उनके मिष्ठान व फल वितरित करके मनाया। वितरण के पश्चात उन्होंने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया। राज्यसभा सांसद अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचीं। वहां उन्होंने वृद्धजनों संग केक काटा और उनमें फल व मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई। कहा कि वृद्धजन हमारे धरोहर हैं, उनकी सेवा, सानिध्य और आशीर्वाद से हमारे जीवन में यश, सुख, समृद्धि का प्रभाव प्रबल होता है। उनकी सेवा से हमारी मानवता में निहित संस्कार और संस्कृति को मजबूती मिलती है। इस मौके पर अधीक्षक ज्योत्सना सिंह, शशिकान्त शर्मा, रंजीत राम, प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गहमर : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बाइक, महिला की हालत गंभीर
पोषण के साथ स्वच्छता का संदेश लेकर दौड़ा गोरखपुर, मिनी मैराथन में कई विभागों ने किया प्रतिभाग, एथलीटों को किया गया सम्मानित >>