सिधौना : खानपुर थाने में शांति समिति की बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने समितियों को दिया निर्देश, सुरक्षा को लेकर की अपील





सिधौना। आगामी दुर्गापूजा व रामलीला के शांतिपूर्ण आयोजनों को लेकर खानपुर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पंडालों पर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरूआत नहीं होगी। कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन किया जाए। कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित रास्तों को किसी भी हाल में नहीं बदला जाए और विसर्जन को दिन में ही संपन्न कराने की अपील की। कहा कि किसी तरह की दिक्कत होने पर कार्यवाही होगी। इसके बाद दोनों आयोजनों पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने की बात कही। निर्देश दिया कि पंडालों व उसके आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से रखी जाए। साथ ही सभी पंडालों पर सीसी कैमरे व आग बुझाने के उपकरण व संसाधन आदि रखें। कहा कि बिजली के तारों, रिहायशी मकानों एवं ज्वलनशील चीजों से दूर पंडालों को बनाने का र्निश दिया। समिति अध्यक्षों से कहा कि हर पर्व बांटने के लिए होते है। इस माहौल को खराब करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई मौखिक या इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आपके इर्द गिर्द घूम रहे हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कुल 11 स्थानों पर रामलीला का मंचन व 21 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में दूसरा मरदह बस हादसा होने से बाल-बाल बचा, 18 बच्चों से भरी स्कूल बस पर गिरा विद्युत पोल, मचा हड़कंप
सिधौना : श्रद्धा से किए गए अर्पण से ही पितरों का तर्पण, घाटों पर लोगों ने किया पिंडदान >>