सैदपुर सहित जिले के कई थानों पर दर्ज मुकदमों में लंबे समय से फरार 25 वांछितों पर 25-25 हजार का ईनाम, सूचना देने वाले भी होंगे पुरस्कृत





गाजीपुर। जिले के अधिकांश थानों में दर्ज मुकदमों में लंबे समय फरार चल रहे वांछितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने कई बदमाशों पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। एसपी ने इस घोषणा के साथ ही सभी संबंधित थाना के अध्यक्षों को दिशा निर्देश देने के साथ ही इनके बाबत सूचना देने वालों की गोपनीयता बनाए रखने व उन्हें भी पुरस्कृत करने को कहा है। इस दौरान लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों पर घोषित किए गए ईनाम के क्रम में सैदपुर थाने में दर्ज मुकदमे के वांछित डहरा कलां निवासी सगे भाई प्रहलाद गोंड व करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड सहित लखिन्दर पुत्र बोतल निवासी मैदपुर पाण्डेय मोड़ थाना जमानियां, पप्पू पुत्र नखडू निवासी बउरी कठवामोड़ थाना नोनहरा, छोटू गोंड़ पुत्र सम्पत गोंड़ निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी मऊ, मंजूर अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी अलीपुर मंदरा थाना भुड़कुड़ा, हाशिम पुत्र इकबाल निवासी रसूलपुर व्यवहरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़, नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी पुत्र स्व. गूंगा बनवासी निवासी बाराचंवर थाना करीमुद्दीनपुर, कमलेश यादव उर्फ छांगुर पुत्र उमराव यादव निवासी बड़ागांव सादात, जीवन प्रकाश पुत्र रामनरायन निवासी वार्ड 1, हरिजन बस्ती महावीर अखाड़ा थाना रसड़ा बलिया, अंशू राय पुत्र संजय राय निवासी डुहिया थाना सुहवल, जानकी देवी पत्नी ब्रह्मदेव निवासिनी वसारिक पाह थाना दुबहर बलिया, विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज, विनय राय उर्फ भोलू पुत्र विशुनदेव राय निवासी थाना नन्दगंज, बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा निवासी कोट किला कोहना थाना सदर कोतवाली, मिथिलेश कुमार सैनी पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद निवासी दारा बालिदपुर थाना मुहम्मदाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र स्व. रामअवध राम निवासी सिंहपुर रकैचा थाना तरवां आजमगढ़, रितिक राजभर पुत्र राजन निवासी उकरांव थाना बहरियाबाद, विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी मूसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी थाना कोड़ा जनपद कटियार बिहार, गुड्डू यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी चौकिया थाना कोतवाली, मोहम्मद जफर कमाल खां पुत्र मोहम्मद जमील खां निवासी उसियां बाजार थाना दिलदारनगर, सौरभ उर्फ विष्णु यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी बयेपुर थाना करण्डा, अमित यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी सोकनी थाना करण्डा व गोलू राजभर पुत्र कुमार राजभर निवासी बड़ागांव सादात को पकड़ने पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले में 2 से 15 सितंबर तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान, भी अधिकारियों को वर्कशॉप में दिया गया प्रशिक्षण
डीएम ने सभी प्रमुख विभागों संग की बैठक, कई अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, गायब मिले नायब तहसीलदार का रोका वेतन >>