एसपीएल : गाजीपुर को भारी पड़ा टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय, जौनपुर ने दोगुना रन बनाकर रौंदा





सैदपुर। नगर के नार्मल स्कूल के मैदान में चल रहे अभिनव सिंह स्मारक सैदपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच एक दिन देर से बुधवार को लंका बादशाह गाजीपुर बनाम आरएनआर स्पोर्ट्स जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें जौनपुर ने गाजीपुर को 46 रनों के विशाल अंतर से रौंदकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर गाजीपुर की टीम ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसे गलत साबित करते हुए जौनपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 89 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी गाजीपुर की टीम ने पूरे 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 46 रन ही बना सकी। जिसके परिणामस्वरूप जौनपुर ने मैच को 46 रनों से जीत लिया। जौनपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन मिलन ने बनाए। वहीं वैभव ने भी 20 रन बनाकर टीम की जीत में मदद की। मैच के अंत में विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका संतोष सिंह, राजेश पांडेय आदि रहे। इस मौके पर सभासद सुनील यादव, राजेश पांडेय, गोपालू जायसवाल, आकाश पांडेय, सुशील कुशवाहा आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि सोमवार की रात में तेज बारिश होने के कारण मैदान खराब होने से मंगलवार को मैच नहीं हो पाया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तपती गर्मी का मौसम आया, दो माह से दर्जनों गांव में प्यासे हैं लोग, कुंभकर्णी नींद में सो रहा विभाग
नंदगंज : भारत के संचार राज्य मंत्री के जनपद में ध्वस्त हो रहा बीएसएनएल नेटवर्क, डब्बा बन रहे मोबाइल >>