मुख्तार के फातिहा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली विधायक अब्बास अंसारी को तीन दिन की सुप्रीम जमानत





ग़ाज़ीपुर। सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को राहत देते हुए पिता के फातिहा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी याद में 10 जून को फातिहा का आयोजन होना है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 11 और 12 जून को पुलिस हिरासत में अपने परिवार के साथ समय बिताने की भी अनुमति दे दी है। आदेश के अनुसार अब्बास अंसारी को 9 जून की सुबह पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से गाजीपुर ले जाया जाएगा। अब्बास अंसारी को 10 जून को मुख्तार के फातिहा में शामिल होना है। इसके बाद अब्बास को गाजीपुर जिला जेल ले जाया जाएगा। 11 और 12 जून को एक तय समय तक अब्बास को अपने परिजनों से मिलने की भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान अब्बास की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी यूपी पुलिस के डीजीपी और जिला पुलिस पर रहेगी। 13 जून को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल भेज दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नामांकन पत्रों की जाँच में भाजपा, बसपा सहित 11 प्रत्‍याशियों के पर्चे वैध, 1 जून को होगा मतदान
खानपुर सीएचसी के अचौक निरीक्षण को जा धमके सीएमओ, मचा हड़कंप >>