एसबीआई की जखनियां शाखा में आयोजित हुई ग्राहक संगोष्ठी





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार को ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक यशवंत विष्णु पाल ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को डोर टू डोर पहुँचाने के लिए बैंक कर्मचारी पूरी तरह से तत्पर हैं। योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बैंककर्मी गाँवो में शिविर लगाकर जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड और गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। युवाओं और व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन योजना से 10 लाख तक के ऋण दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत अपनी पत्रावली को प्रमाणित कराने पर 20 लाख तक के ऋण दिए जाने का भी प्रावधान है। गोल्ड लोन व्यापारियों में और एग्री गोल्ड लोन किसानों को सस्ते दर से स्वीकृत किए जाने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक की पुरानी योजनाओं को भी लागू किया जा रहा है। खरीफ की खेती के लिए पुराने लोन को जमा कर नया लोन लेने पर किसानों को ब्याज दर में छूट भी मिलेगी। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी, प्रमुख लेखाकार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में सैदपुर में आयोजित हुआ सामाजिक समरसता सम्मेलन
निरंकारी मिशन ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि >>