निरंकारी मिशन ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि





बहरियाबाद। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में सोमवार को बहरियाबाद स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्पूर्ण हरदेव वाणी के पाठ से हुआ। इस दौरान वक्ताओं और गायकों ने अपने विचारों व गीतों के माध्यम से निरंकारी बाबा को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित विशाल सत्संग को सम्बोधित करते हुए हसनपुर डगरा ब्रांच के मुखी फौजदार यादव ने कहा कि निरंकारी बाबा का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा। उन्होंने जीवन का एक-एक लम्हा और शरीर का एक-एक कतरा मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा वास्तव में एक युगद्रष्टा थे। इस दौरान वाराणसी से आई समाजसेविका मंजू सिंह को सम्मानित किया गया। वाराणसी से आई भजन गायिका वारिश के गीतों पर श्रोता सत्संग की गंगा में आनंद की डुबकी लगाते देखे गए। कार्यक्रम में जखनियां ब्रांच के मुखी राजेंद्र पाण्डेय, डॉ कामेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, रमेश चंद्र बरनवाल, सतीश कुमार, राजू, कालिका प्रसाद, श्यामा कन्नौजिया, कुसुम सिंह, रामचंद्र, दयाशंकर, श्यामप्यारी सिंह, घूरन प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन शाखा प्रमुख अमित सहाय ने किया। कार्यक्रम के अंत में वृहद लंगर का आयोजन किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसबीआई की जखनियां शाखा में आयोजित हुई ग्राहक संगोष्ठी
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में जीबी इंटरनेशनल स्कूल का जलवा बरकरार >>