वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर लहराया अपनी मेधा का परचम, टॉपर ने हासिल किया 94 प्रतिशत





सैदपुर। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 और 12 के परिणामों में वेद इंटरनेशनल के छात्रों ने एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता साबित की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।विद्यालय के इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग के छात्र अंशुमान सिंह और वाणिज्य वर्ग की छात्रा रिया यादव ने 87% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की छात्रा विधि पोद्दार ने 94%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रखर पांडेय, वर्तिका यादव और हर्ष सिंह ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिणामों की सूचना मिलते ही विद्यालय में छात्रों का आवागमन शुरू हो गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक और चीफ वाइस प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर और पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने विद्यालय के परिणामों पर संतोष व्यक्त किया और अन्य छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए कठोर परिश्रम करने की सलाह दी जिससे उनका परिणाम और बेहतर हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने CBSE परीक्षा में लिखी कामयाबी की नई इबारत
अतरसुआ गाँव के निकट हाइवे पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक-सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>