सड़क दुर्घटना में सोनियापार के 2 युवकों की मौत के बाद एक का शव पहुँचा गाँव, मचा कोहराम





मौधा। बाइक और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में हुई युवक की मौत के 4 दिन बाद उसका शव सोनियापार स्थित उसके घर आया। शव आने के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दो युवकों की असामयिक मौत हो जाने से पूरे गाँव में मातम पसरा रहा। बता दें कि पंजाब के लुधियाना में बीते 10 मई को बाइक से जा रहे खानपुर थाना-क्षेत्र के सोनियापार गाँव निवासी 3 युवकों की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में सोनियापार के 2 युवकों 18 वर्षीय अरुण पुत्र कन्हैया राम और 22 वर्षीय अमित पुत्र जीउत राम की मौत हो गई। जबकि अमित का सगा भाई अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जीउत अपने दोनों पुत्रों के अलावा दो पुत्रियों और पत्नी सुनीता के साथ जालंधर में रहते हैं। जिस कारण अमित का अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया। जबकि अरुण का शव पोस्टमार्टम के बाद सोनियापार गाँव भेजा गया। अरुण दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसकी बहन का आगामी 9 जून को विवाह होना है, जिसमें शामिल होने के लिए वह आने की तैयारी कर रहा था। अरुण का शव देखने के बाद बहन का करुण-क्रंदन सुनकर लोगों की आँखें नम हो जा रही थी। माँ संगीता और अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अमूल दूध कलेक्शन सेंटर की दीवार तोड़कर अराजक तत्वों ने लगाई आग, हजारों का सामान हुआ राख
सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम को गाली देने वाले उचौरी के आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा >>