सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में जीबी इंटरनेशनल स्कूल का जलवा बरकरार





सैदपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। जिसमें गहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का जलवा हर बार की तरह बरकरार रहा। विद्यालय की निदेशक प्रियंका बरनवाल और प्रधानाचार्य ए के बरतरिया ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में सत्यम चौरसिया 93% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि शिवांगी सिंह ने 89% अंकों के साथ द्वितीय और 83% अंकों के साथ दीपक कन्नौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर 10वीं की परीक्षा में 90.1% अंकों के साथ निखिल निगम प्रथम, 88% अंकों के साथ आदित्य यादव द्वितीय और 86% अंकों के साथ विवेकानंद सोनकर तथा पूजा यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल विद्यार्थियों का विद्यालय में माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी तथा शत-प्रतिशत परीक्षाफल के लिए विद्यालय के अध्यापकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि विद्यालय का परिणाम 12वीं में 90% तथा 10वीं में 100% रहा। यह परिणाम सीबीएसई के ओवरऑल राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की दृष्टि से विद्यालय का इस वर्ष विषयवार प्रदर्शन भी पिछले वर्षों से बेहतर रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निरंकारी मिशन ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि
उमा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE परीक्षा में एक बार फिर से बढ़ाया विद्यालय का मान >>