गाजीपुर वुशू संघ ने गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी में कराया ट्रायल, चयनित खिलाड़ी जाएंगे लखनऊ





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में गाजीपुर जिला वुशू टीम का ट्रायल स्पर्धा आयोजित की गई। ट्रायल में मेजबान गैबीपुर, दिलदारनगर, जमानियां, सेवराई और बहरियाबाद की टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य चयनकर्ता अजहर खान ने बताया कि सब जूनियर अंडर-12 बालकों के 21 किग्रा वर्ग में ओवैस रजा, 30 किग्रा में सबान खान, 36 किग्रा में इरफान खान, सब जूनियर अंडर-14 बालकों के 48 किग्रा भार वर्ग में गोविंद सैनी, 52 किग्रा में हसन खान, 56 किग्रा में नीरज यादव, 60 किग्रा में सूर्य प्रताप यादव और बालिकाओं के 39 किग्रा वर्ग में स्नेहा सैनी, 45 किग्रा दरख्सा खातून, जूनियर अंडर-17 बालकों के 48 किग्रा में अरविंद कुमार, 60 किग्रा में सम्राट निषाद, 65 किग्रा में विराट यादव, 70 किग्रा में आदर्श यादव और बालिकाओं के 45 किग्रा में फलक खातून का चयन किया गया। इस दौरान यूथ बालकों के 52 किग्रा वर्ग में सनी कुमार शर्मा जिला टीम के लिए चयनित हुए। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक और गाजीपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ स्थित के.डी. सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 मई से आरम्भ होने जा रहे 23वीं जूनियर और 24वीं सब जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया था। सभी चयनित खिलाड़ियों के लिए शीघ्र ही विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सद्दाम खान, रोहित कुमार, विशाल कुमार, खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, सुरेंद्र मौर्या, गोविंदा यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज बाजार में पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा
शत-प्रतिशत मतदान के लिए आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गोष्ठी >>