सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम को गाली देने वाले उचौरी के आरोपी पर दर्ज हुआ मुकदमा
मौधा। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी और गाली देना एक युवक को भारी पड़ गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने उचौरी गाँव निवासी सरवन यादव के विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। खानपुर थाना-क्षेत्र के उचौरी गाँव निवासी सरवन यादव पुत्र स्व घूरन यादव ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसकी शिकायत भाजपा के सैदपुर पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष विजय यादव खानपुर थाने में दर्ज कराई। प्राप्त तहरीर पर कार्रवाई के दौरान खानपुर पुलिस ने सरवन के सोशल मीडिया एकाउंट की जाँच की तो शिकायत सही निकली। इसी आधार पर पुलिस ने सरवन यादव के विरुद्ध धारा 504 और 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का यह इकलौता मामला नहीं है। खानपुर क्षेत्र में पहले भी कुछ युवक आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते कानूनी कार्रवाई झेल चुके हैं।