तपती गर्मी का मौसम आया, दो माह से दर्जनों गांव में प्यासे हैं लोग, कुंभकर्णी नींद में सो रहा विभाग





देवकली। क्षेत्र के देवकली ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित जल निगम की पानी टंकी का बीते दो माह से मोटर खराब होने के कारण आपूर्ति ठप हो गई। जिसके कारण टंकी से संबंधित दर्जनों गांव के हजारों लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सोन्हुली स्थित हनुमान सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मोटर जलने के बाद कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन उनकी उपेक्षा व कुंभकर्णी नींद के चलते शुरू हो चुकी गर्मी के मौसम के पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अब स्थिति ये है कि कई गांवों में लोग पेयजल के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। लाखों रूपए की लागत से बना ये टंकी दो माह से सिर्फ शोपीस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मोटर की मरम्मत तत्काल न कर विभाग ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। उन्होंने तत्काल मरम्मत की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीओ ने चट्टियों पर लाउड स्पीकर से की लोगों से बातचीत, गांवों में घूमकर दिया ‘‘अभयदान’’
एसपीएल : गाजीपुर को भारी पड़ा टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय, जौनपुर ने दोगुना रन बनाकर रौंदा >>