निर्वाचन कार्य में कोताही, बीएलओ को पड़ी भारी, मुकदमा दर्ज





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर चल रही तैयारियों में कोताही बरतना एक बीएलओ को भारी पड़ गया। मामला गाजीपुर जनपद के भाग संख्या 85, प्राथमिक विद्यालय, वृन्दावन मध्य छोर, थाना बहरियाबाद का है। इस इलाके के मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में प्राथमिक विद्यालय बक्शूपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत लालचन्द्र यादव की ड्यूटी लगयी गई थी। कार्य के अनुपालन हेतु उक्त बीएलओ को घर-घर जाकर फार्म 6, 7, 8 प्राप्त करने हेतु सुपरवाइजर द्वारा पूर्व में कई बार निर्देशित किया गया था। परन्तु बार-बार मौखिक और पत्र के माध्यम से चेतावनी देने के बाद भी बीएलओ लालचन्द्र यादव ने अपने आवंटित बूथ से सम्बन्धित निर्वाचन कार्य नहीं किया। चुनावी प्रक्रिया में इस बड़ी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार विवेकानन्द सिंह ने बहरियाबाद थाने में उक्त बीएलओ लालचन्द्र यादव के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला भूमिहार समाज (नव्या क्लब) का मातृ दिवस मना वृद्धाश्रम के माताओ के साथ
मदर्स-डे पर डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, अभिभावकों ने दिल खोलकर सराहा >>